Sad Shayari Image get from our site. you can get sad shayari image for facebook status, whatsapp, instagram for others you can esaly. sad shayari image for boys and girl, true love for heart touching love.

मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।

ऐ दोस्त मेरे लिए नायाब है तू.
लिखे ये अलफ़ाज़ जब आहट सी हुये क तू है,
दोस्ती की महक के लिए खिलता गुलाब है तू.

लफ़्ज़ों में मोहबत बयां नहीं होती,
मिले तो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती..

मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हे देखेगा,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा..

अब तो मुम्किन नहीं भूलना तेरी याद.
कभी थे हम दीवाने तेरे नाम के,
आज तेरी चाहत ने किया हमें बर्बाद

ऐसे दौर से गुजरेंगे कभी सोचा न था
कितना विश्वास था उसके प्यार पे
इस तरह दोखा देगा कभी सोचा न था

इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे
उनसे क्या गिला करे, भूल तोह हमारी थी
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे

एक इशारे पे दुनियाँ छोड़ जाते हम
समंदर क बीच में पहुँच कर फ़रेब किया उसने
वो कहते तो किनारे पे ही डूब जाते हम_

उस को दुख नजाने मेरी किस बात से था
सिर्फ तालुक़ रहा, लोगो की तरह वह भी
जो अच्छी तरह वाकिफ मेरी हर बात से था

महफ़िल-इ-गैर से उन को फ़ुर्सत कब थी
हम थे मोहब्बत में लोट जाने के क़ाबिल
उसके वादों मैं वो हक़ीक़त कब थी…

जो रो रहे हों उनको रुलाया नहीं जाता
हसने वालो को रुलाना आसान है
लेकिन रोने वालों को कभी हसाया नहीं जाता