ShayariGuide provides you best Romantic Shayari collection for your lovers to impress.We have a beautiful collection of latest Romantic Shayari, Romantic SMS, Pyar Bhari Shayari
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक़्त याद आता है
Romantic Shayari in hindi
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
Read More..
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
Romantic Shayari in English
Tere Rukhsaar Par Dhhale Hain Meri Shaam Ke Kisse,
Read More..
Khamoshi Se Maangi Hui Mohabbat Ki Dua Ho Tum.
Romantic Shayari in Urdu
Uff teri masst adaayein, yeh shokhpan
Read More..
Kirnon ko bhi chooney na doon badan tera..
Romantic Shayari on Love
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
Read More..
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
Romantic Shayari With Images
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
Read More..
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
Romantic Shayari With Pic
Toot Jata Hai Garibi Mein Who Rishta Jo Khas Hota HaiHazaron Yaar Bante Hai Jab Pisa Pass Hota Hai…?
Read More..
Romantic Shayari for girlfriend
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना; सपनों की रजाई ओढ़ के सोना;
Read More..
रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे; इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना।
Romantic Shayari for boyfriend
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
Read More..
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
Romantic Shayari for wife
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
Read More..
Romantic Shayari for Husband
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
Read More..
2 line Romantic Shayari in hindi
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
Read More..
Tere Khamosh Honthon Par Mohabbat Gunagunati Hai,
Tu Meri Hai Main Tera Hoon Bas Yahi Aavaaj Aati Hai.
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।
Lab Jo Tere Mere Labon Se Mil Rahe Hain,
Yun Samajho Ye Dharti, Ye Ambar Phir Ek Ho Rahe Hain.लब जो तेरे मेरे लबों से मिल रहे हैं,
यूँ समझो ये धरती, ये अम्बर फिर एक हो रहे हैं
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
कसके लबों को चूमते वक्त जब,
वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।
Teri Ungaliyaan Meri Ungaliyo Se,
Jab Bhi Ulajhane Ko Machalti Hain,
Us Waqt Saari Pareshaniyaan Meri,
Khud-Ba-Khud Sulajhne Ko Machalti Hain.
तेरी ऊंगलियाँ मेरी ऊंगलियो से,
जब भी उलझने को मचलती हैं,
उस वक्त सारी परेशानियां मेरी,
खुद़-ब-खुद़ सुलझने को मचलती हैं।
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
To Check other collection visit at
Enjoy With ShayariGuide