Desh Bhakti Shayari In Hindi नमस्ते दोस्तो अगर आप देश भक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ शायरी देख रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि हम देश भक्ति पर नवीनतम शायरी के बड़े संग्रह प्रदान कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये कॉललेट पसंद आया होगा। अपने मित्र के साथ पढ़ें और साझा करें
top 10 desh bhakti shayari
मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए
watan ke liye shayari
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बून्द भी लहू की तब तक
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
वतन की मोहबत में
खुद को तपाये बैठे है
मरेंगे वतन के लिए
शर्त मौत से लगाए बैठे है
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आस्मां में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
patriotic shayari in hindi
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खून से जिस जमीं को सींचा
उन् बहादुरों को सलाम है
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते है
करता हूँ उन्हें सलाम ऐ वतन पे मिटने वालो
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बस्ता है
सीने में जनून
और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ
दुश्मन की सांसे थम जाये ,
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ
देश के लिए
मर मिटना काबुल है हमे
अखंड भारत के सपने का
जनून है हमे
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है
आजाद है मगर गुलामी किये जाते है
वंदन करो उन् सेनानियों को
जो मौत के आँचल में जिए जाते है
- Republic Day Shayari in English 2021
- Republic Day Shayari in Hindi 2021
- Desh Bhakti Shayari In Hindi
- Republic Day Shayari 2021
- Shayari For Republic Day 2021
Desh Bhakti Shayari In Hindi
Desh Bhakti Shayari In Hindi 2021 | patriotic shayari – ShayariGuide
Desh Bhakti Shayari In Hindi 2021 | patriotic shayari – ShayariGuide – check now best collection of top 50 watan ke liye shayari to share.