Birthday Shayari on Friends 150+ Birthday Shayari For Friends Latest Collection of best Birthday Wishes For Friend Dost Birthday Wishes
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इसलिए
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए
दिल खुद जानता है तू न हो धड़केगा किस के लिए…
Birthday Shayari on Friends 150+
अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन,
आपको ज़रूर मेरा यह Msg. मिलेगा,
जिसपे लिखा होगा ”मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
कि उसको गिले की ना कोई वजह दे.
है यह दिन ऐसा,
मैं कभी भूल न पाऊं,
संग तेरे मनाने यह जन्मदिन,
मैं दौड़ी चली आओ
है तू वहाँ और मैं यहाँ,
और बीच मैं हैं यह दूरियां,
दिल चाहे मेरा बस..
मैं उड़ के चली आओ.
तोहफा-इ-दिल दे दू या दे दू चाँद तारे
जन्म दिन पे तुझे क्या दू यह पूछें मुझ से सारे
ज़िन्दगी तेरे नाम कर भी दू……. तो दू कम है
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी मे तुम्हारे
फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा
उम्र आपकी हो सूरज जैसी याद रखें जिसे हमेशा दुनिया
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप
ऐसी शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहे हर बार.
तेरे जन्म दिन पर तुझे क्या पेश करूँ
ताजमहल दू तुज़े या चन्दर्मा पेश करू
और तो कुछ नहीं मेरे पास ऐ मेरे सनम
सोचता हु बस तुझे अपनी बफा पेश करू
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप ही का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा.
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…